बघेलखंड अपनी समृद्ध लोक सांस्कृतिक परंपरा के लिए प्रसिद्द है परंतु अभी तक यहाँ की लोककलाओं को लेकर अधिक कार्य नहीं हुआ. यहाँ की लोक सांस्कृतिक परंपरा पर न के बराबर लिखा गया है मेरा प्रयास एक ओर जहाँ इस ब्लॉग के माध्यम से बघेलखंड की सांस्कृतिक परंपरा को सबके समक्ष प्रस्तुत करना है इस ब्लॉग में बघेलखंड की लोककलाओं से संबंधित विद्वानों, अध्ययनकर्ताओं, रंगकर्मियों, लोकालाकारों को प्रस्तुत किया जायेगा. माटी, बघेलखंड की लोकसांस्कृतिक विरासत का मंच है.
No comments:
Post a Comment