बघेलखंड अपनी समृद्ध लोकसांस्कृतिक परंपरा के लिए जाना जाता है. इस परंपरा के संरक्षण एवं विकास को लक्ष्य मानकर चलने वाली सीधी की संस्था 'इंद्रवती नाट्य समिती' द्वारा कराये जाने वाले सीधी लोकोत्सव में बघेलखंड की लोकशैलियों को प्रस्तुत किया गया. प्रख्यात रंगकर्मी एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक संजय उपाध्याय जी अपने छात्रों के साथ शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से बघेलखंड की लोककलाओं को जानने आये. संजय उपाध्याय जी ने बघेलखंड को लोककलाओं की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध माना. सीधी के रंगकर्मी एवं इंद्रवती नाट्य समिती के संचालक नीरज कुंदेर जी के अथक प्रयास से आज बघेलखंड की लोककलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.
-कविता सिंह चौहान